Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। अवैध लकड़ी तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घरोटा और चौकी चौरा की पुलिस टीमों ने वन विभाग के साथ मिलकर 23 और 24 जुलाई की रात को नाका जाँच अभियान के दौरान अवैध रूप से काटी गई खैर की लकड़ी ले जा रहे दो वाहनों को ज़ब्त किया।
पहली घटना में घरोटा पुलिस और वन अधिकारियों की एक संयुक्त नाका और रात्रि गश्ती टीम ने थाथी पुल के पास एक काले रंग की सफारी गाड़ी (पंजीकरण संख्या एम एच 02सीबी-0457) को रोका। पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जाँच करने पर वाहन में 11 खैर की लकड़ी के लट्ठे पाए गए, जिनका वजन लगभग 5 से 6 क्विंटल था जिन्हें अनधिकृत व्यावसायिक बिक्री के लिए रखा गया था। वाहन को ज़ब्त कर लिया गया और घरोटा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों और वन विभाग द्वारा तस्करी गतिविधियों में शामिल होने की बार-बार की गई शिकायतों के कारण उक्त वाहन संदेह के घेरे में था।
उसी रात एक अलग घटना में चौकी चौरा स्थित नाका टीम ने भामला की ओर से आ रहे एक टाटा मोबाइल वाहन (पंजीकरण संख्या जेके 02DG-6322) को रुकने का इशारा किया। चालक ने नाके से बचने की कोशिश की और वाहन छोड़कर पास के जंगल में भाग गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता