राजीनामे का झांसा देकर ली जमानत, हाईकोर्ट ने जमानत रद्द कर समर्पण के दिए आदेश
हाईकोर्ट जयपुर


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने शेयर बाजार से मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से लाखों रुपये की ठगी करने वालों भाइयों को निचली अदालत से मिली जमानत को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपितों सुमित मेघानी और रवि मेघानी को दस दिन में निचली अदालत में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस शुभा मेहता की एकलपीठ ने यह आदेश मोनू राज शर्मा की याचिका को स्वीकार करते हुए दिए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि निचली अदालत ने आरोपियों को राजीनामा होने के आधार पर जमानत दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने राजीनामे की शर्तों को पूरा नहीं किया। ऐसे में उनकी जमानत को निरस्त करना उचित होगा।

याचिका में अधिवक्ता कुलदीप कुमार शर्मा ने अदालत को बताया कि आरोपितों ने उसकी बुजुर्ग मां को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 42 लाख रुपये हडप लिए थे। इसे लेकर उसने 29 मार्च, 2024 को शिप्रा पथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपित भाइयों को गिरफ्तार किया था। वहीं 24 अप्रैल, 2024 को आरोपितों ने निचली अदालत में समझौता पत्र पेश कर जमानत ले ली। समझौते के तहत आरोपितों को छह माह में याचिकाकर्ता को राशि लौटानी थी, लेकिन उसकी ओर से दिए चेक बाउंस हो गए और उसे राशि का भुगतान नहीं हुआ। ऐसे में आरोपितों को मिली जमानत को रद्द किया जाए। दूसरी ओर आरोपितों की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता ने चेक बाउंस का मुकदमा कर रखा है। वहीं राजीनामे की शर्त पूरी नहीं होने को लेकर सदर थाने में अलग से एफआईआर दर्ज करा रखी है। ऐसे में उसे एक ही अपराध के लिए दो बार दंडित नहीं किया जा सकता। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपितों को मिली जमानत को निरस्त करते हुए उन्हें निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक