कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे पूर्व सैनिक
डीसी को आमंत्रित करते लोग


रामगढ़, 25 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई। छत्तरमांडू स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क में कारगिल के शहीदों को याद किया जाएगा। पूर्व सैनिकों ने शुक्रवार को जिले के उपायुक्त, एसपी एवं अन्य को कारगिल के शहीदों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम को लेकर संयोजक पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संगठन मंत्री रंजन फौजी ने बताया कि कारगिल युद्ध विश्व के 10 महत्वपूर्ण युद्धों में से एक युद्ध था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश