Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। आर्थिक अपराध शाखा ने आज अनंतनाग निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ उच्च घनत्व वाले सेब के पौधे उपलब्ध कराने के झूठे वादे के तहत कई लोगों को धोखा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
यह मामला आर्थिक अपराध शाखा (पूर्व में क्राइम ब्रांच कश्मीर) को प्राप्त कई शिकायतों से संबंधित है जिसमें आरोप लगाया गया है कि शांगस, नौगाम, अनंतनाग निवासी शाहिद रहमान और मेसर्स एआर ट्रेडिंग एग्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने उच्च घनत्व वाले सेब के पौधे उपलब्ध कराने के बहाने उन्हें धोखा दिया है।
आर्थिक अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि भारी रकम लेने के बाद आरोपी ने न तो उन्हें पौधे दिए और न ही पैसे वापस किए और पैसे लेने के बाद वह छिप गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत बैंक लेनदेन विवरणों के अवलोकन से पता चलता है कि आरोपी ने निर्दाेष शिकायतकर्ताओं/किसानों से करोड़ों की रकम हड़पी है। आरोपी भट की ओर से किए गए आपराधिक कृत्य से प्रथम दृष्टया धारा 318 (4) बीएनएस 2023 के तहत दंडनीय अपराध का पता चलता है।
प्रवक्ता ने कहा कि संज्ञान लिया गया और आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता