Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 25 जुलाई (हि.स.)। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 'रैनी डे' कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी एवं एलकेजी कक्षा के नन्हे-मुन्नों बच्चों ने पूरे जोश से भाग लिया। थीम के अनुसार रंग-बिरंगे वर्षा ऋतु के परिधानों में सजे बच्चों ने स्कूल का वातावरण को आनंद और रंगों से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छतरियों के साथ मनमोहक नृत्य से हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने बादल, मछली, कोयल, बारिश की बूंदे, रैंबो इत्यादि का रूप धारण किया। बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी में कविता पाठ करवाया गया। साथ ही कागज़ की नावों को पानी में तैराना बच्चों के लिए बेहद रोचक अनुभव रहा। बच्चों ने छाता लेकर रैंप वॉक भी किया। इसके साथ ही बादलों से सजा हुआ सेल्फी कॉर्नर भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में बच्चों ने बारिश के गीतों पर डांस ही किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को वर्षा ऋतु के बारे में जानकारी दी। साथ ही इसके फायदे और सावधानियों से अवगत कराया गया। मौके पर प्राचार्या हरजाप सिंह ने बताया कि वर्षा से प्रकृति हरी-भरी होती है और वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने सभी को सराहना करते हुए तरह हर गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरुद्वारा प्रधान सरदार परमदीप सिंह कालरा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश