Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले हटा नगर में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में विवाद,मारपीट के दौरान देशी माउजर से गोली चलने से हडकंप मच गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन बाल बाल बच गये। घटना बुधवार देर रात्रि की है जहां दो पक्षों में हुये विवाद ने एक बडा रूप ले लिया।
पुलिस के अनुसार हटा थाना क्षेत्र के दमोह नाका की घटना,जितेंद्र अहिरवार निवासी बरोदा सिमरी हाल निवासी चंडी जी वार्ड का विवाद विवेक, अक्षय एवं धर्मेंद्र अठ्या निवासी हिनोता सकोर से पुरानी रंजिश को लेकर होना बताया गया है। जितेंद्र अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित अन्य पर बीएनएस की धारा 296,115 (2 ),351 (2),125 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव