Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा के निर्देशन में तथा जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव के मार्गदर्शन में एंबेड परियोजना द्वारा शुक्रवार को भोपाल शहर के विभिन्न वार्डों में डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण के लिए जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। वार्ड क्रमांक 26, 25, 47 और 43 की बस्तियों में घर-घर जाकर डेंगू और मलेरिया की गंभीरता के बारे में नागरिकों को जानकारी दी गई। विशेष रूप से वार्ड 26 स्थित गोल्ड फ्लावर पब्लिक स्कूल में कक्षा-1 से 8 तक के छात्रों को डेंगू-मलेरिया से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी गई। इस सत्र में 5 शिक्षक और 100 से अधिक छात्र शामिल हुए। बच्चों ने यह भी संकल्प लिया कि वे घर जाकर पानी जमा नहीं होने देंगे और लार्वा की जांच अवश्य करेंगे।
इसी क्रम में वार्ड क्रमांक- 54 एवं 55 में युवा स्वयंसेवकों को डेंगू नियंत्रण के लिए लार्वा सर्वे तथा गतिविधियों के लिए हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रत्नेश द्वारा युवाओं को बताया गया कि लार्वा सर्वे कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें। उन्हें यह भी समझाया गया कि आसपास पानी जमा न होने दें और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें। अभियान में फैसिलिटेटर कृष्णा पटेल सहित युवा स्वयंसेवक शामिल रहे। भोपाल के संवेदनशील क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए सजग और सक्रिय बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर