वाराणसी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जल नहीं चढ़ा पाने के कारण आक्रोश व्याप्त
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (फाइल फोटो)


वाराणसी, 24 जुलाई (हि. स.)। वाराणसी के मदनपुरा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जल नहीं चढ़ा पाने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 15 वर्षों के बाद जनवरी माह 2025 में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की नगर निगम ने साफ सफाई कराई थी। जिसके बाद मंदिर में एक ताला लगा दिया गया था। इस संबंध में महाप्रभु मंदिर के पुजारी भक्ति दास ने नगर निगम के अधिकारियों को हस्तक्षेप कर ताला खुलवाने की मांग की है।

भक्ति दास ने कहा कि सावन के महीने में जहां सभी शिवालयों में हिंदू आस्था का जलाभिषेक हो रहा है। वहीं सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में ताला पड़े होने के कारण बेहद कष्ट होता है। अगर सावन में प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में ताला बंद रहेगा, हमारे महादेव को हम कब जलाभिषेक कर सकेंगे।

सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मदनपुर के मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित इस मंदिर की चाभी विश्व हिंदू परिषद के पास है। सावन माह में इसका ताला खुलना चाहिए और सभी को दर्शन पूजा का अपना संस्कार करने का मौका मिलना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र