Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- गांव में गंदगी फेंकने, नाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला गरमाया
मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ हुई बदसलूकी, नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे, जिला अध्यक्ष मुकेश पांडे और सोनभद्र से संगठन के पदाधिकारी आशुतोष दत्त पांडे टीम सहित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
उन्होंने पीड़िता का हालचाल जाना और पूरे मामले में संगठन की ओर से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। श्री चौबे ने कहा कि सवर्ण समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि किसी ने साजिश के तहत विधवा महिला के मकान के सामने गंदगी फेंकी और मना करने पर नाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट की, तो संगठन उसे कानून के कठघरे तक ले जाएगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी के परिजन केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और पुश्तैनी मकान हड़पने की भी कोशिश कर रहे हैं। इस पर सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने हलिया प्रभारी निरीक्षक अच्छे लाल को पूरे मामले की जानकारी दी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही, उन्होंने उपजिलाधिकारी से संपर्क कर मकान संबंधी विवाद के समाधान का भी आश्वासन दिया। संगठन ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर प्रशासन तक हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा