Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार ट्रक के पहिए में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटता चला गया। जिससे युवक का शरीर क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर फैल गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया। जिससे करीब दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी ने परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
बिधनू थाना क्षेत्र के ओरियारा गांव का रहने वाला बीएससी का छात्र सूरज यादव (18) गुरुवार को खेत में धान रोपाई कर खेती संबंधित सामान लेने बाइक से कानपुर जा रहा था। तभी कानपुर-सागर हाइवे पर ओरियारा मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क किनारे गिर गई और युवक उछलकर ट्रक के टायर में फंस गया। जिससे वह हाइवे पर लगभग सौ मीटर तक घिसटता चला गया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा इतना भयवाद था, कि कानपुर सागर हाइवे पर लगभग सौ मीटर तक युवक के शरीर के चीथड़े फैल गए। जिस किसी ने यह घटना देखी, उसके रोंगटे खड़े हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने परिजनो को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर यातायात बहाल करवाया। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप