तृणमूल नेता के भतीजे की रक्तरंजित लाश खेत से बरामद, काकद्वीप में सनसनी
मौत की सांकेतिक तस्वीर


कोलकाता, 24 जुलाई (हि.स.) ।

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक की खून से सनी लाश धान के खेत से बरामद की गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय राकिब शेख के रूप में हुई है, जोतृणमूल कांग्रेस के रामतनुनगर ग्राम पंचायत के चार नंबर बूथ सदस्य सालाउद्दीन शेख का भतीजा था।

यह वारदात सुंदरबन पुलिस जिले के हारवुड प्वाइंट कोस्टल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। राकिब की लाश उसके गांव से सटे एक अन्य बूथ क्षेत्र के खेत में पड़ी मिली। सुबह स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि राकिब की हत्या की गई है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किन कारणों से की गई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और हत्या के राजनीतिक एंगल की भी जांच की जा रही है।

स्थानीय स्तर पर यह घटना काफी चर्चा का विषय बन गई है और इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर