बारिश होते ही सड़कों पर बहता है पानी
पौड़ी में तेज बारिश से राहगीरों  को दिक्कत में सामना करना


पौड़ी गढ़वाल, 24 जुलाई (हि.स.)। बारिश ने पौड़ी में जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। गुरुवार को महज 1 घंटे की बारिश से कंडोलिया पार्क के बाहर सड़क व कोतवाली के पास सड़क में पानी बहता रहा। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

गुरुवार को शहर में दोपहर को हुई झमाझम बारिश से एजेंसी से कंडोलिया जाने वाले मार्ग में नालियों चोक होने से सारा बरसाती पानी सड़कों पर बहता रहा। वही, कंडोलिया पार्क के बाहर सड़क में भी पानी भर गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता रहा। जगह-जगह जलभराव होने से स्कूली बच्चों के साथ ही अन्य राहगीरों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शहरवासी प्रशांत, लोकेंद्र, भरत सिंह आदि ने बताया कि पिछले लंबे समय से बरसात के समय यह समस्या होती आई है। कई बार पालिका प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी आज तक समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। जिससे बरसात के समय बरसाती पानी सड़कों पर बहने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। वहीं, नगरपालिका के ईओ शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि शहर में लगातार नालियों की सफाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह