कार्यक्रम के दौरान विधायक अनुपम हुई बेहोश
विधायक अनुपम रावत कार्यक्रम में


हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अचानक बेहोश हो गईं। यह घटना हरिद्वार के फेरुपुर क्षेत्र में आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम के दौरान घटी, जहां भारी गर्मी और भीड़ के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में डाक्टरों को बुलाया गया, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उनका ब्लड प्रेशर बढा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम में जैसे ही विधायक अनुपमा रावत मंच पर बोल रही थीं, वह अचानक लड़खड़ाने लगीं और बेहोश हो गयीं। मौजूद कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर डॉक्टर को भी बुलाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।

घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। हालांकि, कुछ देर बाद डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें होश आ गया। फिलहाल उनकी हालत पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला