Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 24 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले में सेवा देने गए एक परिवार का सूना घर चोरों के निशाने पर आ गया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और लाखों रुपये के जेवरात व कीमती बर्तन लेकर रफू-चक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादशाहपुर निवासी रामकुमार सावन के महीने में हर साल हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ सजाने का कार्य करते हैं। इस बार भी वह अपनी टीम के साथ हरिद्वार में सेवा दे रहे थे। घटना के वक्त उनके परिवार की महिलाएं भी कुछ समय के लिए पुराने घर चली गई थीं, जिससे घर पूरी तरह सूना हो गया।
इसी दौरान, अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात, अन्य कीमती बर्तन चुरा लिए। जब अगली सुबह रामकुमार की पत्नी और बहू वापस लौटीं तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था।
पीड़ित रामकुमार ने पथरी थाने में तहरीर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये में होने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला