श्रावणी मेला सम्पन्न डीएम ने दिए साफ सफाई के निर्देश
मंदिर पुजारी को सम्मानित करते जिलाधिकारी


बागपत, 24 जुलाई (हि.स.)। बागपत में श्रावणी मेले के सफल आयोजन के बाद जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने पुरा महादेव मंदिर का भ्रमण किया है।

मंदिर परिक्षेत्र में साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं। पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जय भगवान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।

श्रावण मास में आस्था का महापर्व श्रावणी मेला सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर एवं आस-पास की स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, एवं दवाइयों के छिड़काव की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने, संक्रमण नियंत्रण के लिए आवश्यक दवाइयों के नियमित छिड़काव और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंधन समिति मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा के सहयोग, समर्पण और उत्तम समन्वय की विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने जनपद के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक को सकुशल संपन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंडित जयभगवान को पुरा महादेव मंदिर का सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रावणी मेले जैसे विशाल आयोजनों में सभी विभागों के सहयोग से ही व्यवस्था सुचारु रहती है।” जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत मंदिर परिसर में निर्बाध जल आपूर्ति, साफ-सफाई, एंबुलेंस और चिकित्सा सहायता, तथा ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था को आवश्यकतानुसार नियमित बनाये रखे। जिलाधिकारी ने मेले की सुरक्षा और व्यवस्था में लगे सभी ड्यूटी कर्मियों, अधिकारियों की प्रशंसा की सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह, डिप्टी कलेक्टर ज्योति शर्मा, अमरचंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी