बेटियों के सम्मान व अधिकारों की पहचान बनेगा 'सेल्फी प्वाइंट'-नेहा अवस्थी
सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन करते जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष अवस्थी


सेल्फी पॉइंट पर खड़े अधिकारी गण


उपस्थित अन्य लोग


सीतापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र व प्रदेश की सरकार बेटियों के सम्मान व उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बेटियां परिवार का भविष्य हैं। वे दो परिवारों को संचालित करती हैं। यह बात सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजनान्तर्गत गुरुवार को बने सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन के दौरान कही।

नगर के नेत्र अस्पताल के निकट व बहुगुणा चौराहे बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। बेटियां भारत की शान हैं। सभी को समझना होगा कि 'बेटी है तो कल है'। उन्होंने कहा कि आज के दौर में यह सेल्फी प्वाइंट बेटियों को आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि यह सेल्फी प्वाइंट केवल एक सजावटी स्थल न होकर बेटियों के सम्मान एवं उनके अधिकारों की भी पहचान है। इसके माध्यम से आम जनता, विशेषकर युवा वर्ग की बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेल्फी प्वाइंट पर लाइटिंग व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे, इसके आस-पास साफ-सफाई निरन्तर की जाये। उन्होंने कहा कि आस-पास के वेण्डरों को कहीं अन्य स्थान पर स्थानान्तरित किया जाये। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद वैभव त्रिपाठी, सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma