Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इस्तांबुल, 24 जुलाई (हि.स.)। रूस और यूक्रेन की तीसरे दौर की सीधी वार्ता तुर्किये के इस्तांबुल शहर में हुई है, जिसमें दोनों देश सैन्यकर्मियों और नागरिकों की अदला-बदली करने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता स्थानीय समयानुसार रात 8:37 बजे शुरू हुई और लगभग 40 मिनट तक चली।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास की खबर के अनुसार वार्ता से पहले रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों व्लादिमीर मेडिंस्की और रुस्तम उमरोव ने आमने-सामने बैठक की। इन समझौतों के लागू होने के बाद मॉस्को और कीव के चौथे दौर की वार्ता पर निर्णय लेने की उम्मीद है।
मॉस्को और कीव के बीच सीधी वार्ता का पहला दौर 16 मई को इस्तांबुल में हुआ था। दोनों पक्षों ने एक-एक हजार कैदियों की अदला-बदली करने पर सहमति व्यक्त की थी। इस्तांबुल में दो जून को वार्ता का दूसरा दौर आयोजित किया गया। दोनों पक्षों ने संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए मसौदों का आदान-प्रदान किया और गंभीर रूप से घायल सैनिकों और मृत सैनिकों के शवों की अदला-बदली करने पर सहमति व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद