जनता का उत्साह, प्रशासन की तैयारी, लोहाघाट और पाटी में कुल मतदान प्रतिशत 65.59 प्रतिशत
पंचायत चुनाव की झलकियां


पंचायत चुनाव की झलकियां


पंचायत चुनाव की झलकियां


पंचायत चुनाव की झलकियां


पंचायत चुनाव की झलकियां


चंपावत, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले में लोकतंत्र का पर्व पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। लोहाघाट और पाटी ब्लॉक में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। सभी उम्र के लोगों में लोकतांत्रिक भागीदारी को लेकर गजब का उत्साह रहा।

जिलेभर में कुल मतदान प्रतिशत 65.59% दर्ज किया गया जिसमें लोहाघाट ब्लॉक में 67.69 रहा, जबकि पाटी ब्लॉक में 63.50% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रेक्षक टी.एस. मर्तोलिया और रिटर्निंग ऑफिसर बिम्मी जोशी ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बताया। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

पोलिंग पार्टियाँ अब मतपेटियों के साथ सुरक्षित रूप से लौट रही हैं और इन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की गई थीं।

जिलाधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने स्वयं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने सफल मतदान के लिए आमजन, सुरक्षा बलों और चुनाव कर्मियों का आभार जताया और सभी को बधाई दी।

निकटवर्ती क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियाँ निर्वाचन कार्यालय में पहुंच चुकी हैं, जबकि दूरस्थ इलाकों से पार्टियों के देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है।

यह मतदान सिर्फ एक चुनाव प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोगों के लोकतंत्र में विश्वास और प्रशासन की सुदृढ़ व्यवस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी