Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर, 24 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले में दूसरे तथा अंतिम चरण के लिए 28 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए कार्मिकों का गुरूवार को रेंडमाइजेशन किया गया। इसके तहत 519 पोलिंग पार्टियों का चयन किया गया।
जिले पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग तथा गैरसैण ब्लॉकों में 28 जुलाई को मतदान होने जा रहा है। इसके तहत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस दौरान यहां रिजर्व सहित कुल 519 पोलिंग पार्टियों का चयन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दशोली, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग और गैरसैंण विकास खंडों में द्वितीय चरण में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। इसके पारदर्शी और सुचारु संचालन के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से रिजर्व सहित कुल 519 पोलिंग पार्टियों का चयन किया गया है।
बताया कि जनपद में द्वितीय चरण के 431 मतदेय स्थलों पर मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण के मतदान के लिए रेंडमाइजेशन के माध्यम से दशोली के लिए 90, नंदानगर के लिए 84, पोखरी के लिए 94, कर्णप्रयाग के लिए 117 गैरसैंण के लिए 134 पोलिंग पार्टियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल