Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष अपनी मांग काे लेकर कड़ा रहा और हंगामा जारी है। विधानसभा के मेन गेट पर विपक्षी विधायक जमकर हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी विधायकों ने आज सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया है। विधायकों का कहना है कि सदन के सभी कार्यवाही को तत्काल रोकर 1 घंटे एसआइआर पर चर्चा किया जाए। यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।
विधानसभा के मेन गेट पर प्रदर्शन
बढ़ते अपराध और एसआइआर (सिटीजन इन्वेस्टिगेशन रजिस्टर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने काले कपड़े पहनकर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस, राजद और अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन के मेन गेट पर धरना दिया। विपक्ष हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर बवाल काट रहे हैं।
भाई विरेंद्र ने साफ तोर पर कहा है कि उन्होंने सदन में किसी भी प्रकार की असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए वो मांफी नहीं मांगेंगे। बीते दिन सदन की कार्यवाही के दौरान राजद विधायक ने कहा था कि विधानसभा किसी की बपौती नहीं है। जिसके बाद जबरदस्त बवाल हुआ और अध्यक्ष ने राजद विधायक को मांफी मांगने के लिए कहा।
विपक्ष का चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, राज्य में लाखों वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। अब बस अंतिम सूची का प्रकाशन बाकी है। हमें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है। अगर जरूरत पड़ी, तो हम सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर चुनाव का बहिष्कार करेंगी।
गौरतलब हो कि, मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में SIR को लेकर जबरदस्त नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला था। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए आम जनता की निगरानी कर रही है और गोपनीयता का उल्लंघन हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी