Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 24 जुलाई( हि.स.)। गुवाहाटी के दीघलीपुखरी इलाके में पैदल चल रहे एक पुलिस कर्मी की आज अचानक मौत हो गयी। मौत की वजह अत्यधिक गर्मी बतायी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को हितेश्वर कलिता नामक पुलिसकर्मी पैदल गुवाहाटी के पान बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गर्मी की वजह से उनकी दीघलीपुखरी के किनारे मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया।
ज्ञात हो कि राज्य में पिछले कई दिनों से काफी गर्मी बढ़ गयी है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गुवाहाटी में तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है। लेकिन लोगों को गर्मी 49 डिग्री के आसपास महसूस हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी