सिलचर – महिषासन पैसेंजर ट्रेन सप्ताह में अब 6 दिन चलेगी
भारतीय ट्रेन


गुवाहाटी, 25 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने सिलचर और महिषासन के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनमें ट्रेन संख्या 55662/55661 और 55686/55685 (सिलचर-महिषासन-सिलचर) पैसेंजर शामिल हैं। इन ट्रेनों के फेरों को सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर छह दिन कर दी गयी हैं।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि इन पैसेंजर ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के निर्णय से इस अंचल के साथ-साथ संलग्न अंचल के लोगों को कई महत्वपूर्ण लाभ होंगे। निरंतर चलने वाली यह सेवा सिलचर और महिषासन के बीच सुलभ दैनिक यात्रा या दैनिक पहुंच सुनिश्चित करेगी, जो नियमित यात्रियों, व्यापारियों, छात्रों और कार्यालय जाने वालों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है। बढ़ी हुई रेल सेवाओं से छोटे व्यापारियों, कृषि उत्पादों और दैनिक वस्तुओं के परिवहन में मदद मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और बाजारों को बढ़ावा मिलेगा।

ट्रेन संख्या 55662/55661 (सिलचर - महिषासन - सिलचर) पैसेंजर, जो पहले सप्ताह में केवल दो दिन चलती थी, अब 28 जुलाई से दोनों दिशाओं में सप्ताह में छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 55686/55685 (सिलचर - महिषासन - सिलचर) पैसेंजर, जो पहले सप्ताह में केवल दो दिन चलती थी, अब 28 जुलाई से दोनों दिशाओं में सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी। ---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय