नहर में बहता मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी
नहर में बहता मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी


मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के पास गुरुवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने नहर के पानी में एक नवजात शिशु का शव बहते हुए देखा। अज्ञात शिशु का शव देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही बरौंधा चौकी प्रभारी राजकरन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह ने बताया कि नवजात शिशु की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिशु का शव नहर में कैसे पहुंचा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा