25 जुलाई को बंद रहेगा लखीमपुर-गोला मार्ग, रेलवे क्रॉसिंग पर होगा मरम्मत कार्य
25 जुलाई को बंद रहेगा लखीमपुर-गोला मार्ग, रेलवे क्रॉसिंग पर होगा मरम्मत कार्य


लखीमपुर खीरी, 24 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे, लखीमपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार लखीमपुर-गोला मार्ग (एनएच-730) स्थित रेलवे ट्रैक के समपार सं. 155/स्पेशल किमी. 165/14-15 पर 25 जुलाई 2025 को आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सड़क मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।

रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (पथ) द्वारा जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस दौरान ट्रैक की पैकिंग एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है, ताकि ट्रेनों की गति और सुरक्षा बनी रहे। मरम्मत के दौरान कोई भी वाहन इस मार्ग से नहीं गुजर सकेगा। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक को अन्य वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान मार्ग से न गुजरें और प्रशासन द्वारा तय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव