जिले में दिग्गजों ने भी किया मतदान
बूथ में जाकर मतदान करते डॉक्टर धन सिंह रावत


पौड़ी गढ़वाल, 24 जुलाई (हि.स.)।पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को पहले चरण के मतदान में जिले के दिग्गजों ने भी वोट डालकर मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। गुरुवार को जिले के 8 ब्लाकों में मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया हुई।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने पोखड़ा ब्लाक के सेडियाखाल बूथ पर मतदान किया। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी पत्नी डॉ दीपा रावत के साथ मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी प्राइमरी स्कूल पाटुली बूथ पर मतदान करते हुए कहा कि मतदान सबका अधिकार है। उन्होंने सभी मतदाताओं से पहले व दूसरे चरण में भी बूथों पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह