Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। ओमती थानांतर्गत नागरथ चौक पर घोड़ो ने भारी उत्पात मचाया, जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। घोड़ो की हुड़दंग देख मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गईं। इसी बीच लड़ते-लड़ते घोड़े एक शोरूम में जा घुसे और वहां रखे फर्नीचर व अन्य सामाग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वे दौड़ते हुए एक यात्री आटो में जा घुसे। जिससे ऑटो में सवार तीन यात्री घायल हो गए।
आटो सवार घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। वहीं ऑटो में फंसे एक घोड़े को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में आटो भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक उत्पाती घोड़ो ने पूरे मार्ग में कोहराम मचाकर रखा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक