Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अल्मोड़ा, 24 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन हो रही अतिवृष्टि रुकने का नाम ली ले रही है। इस अतिवृष्टि से लोगों को भारी मुसीबतों के साथ ही आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है।
बुधवार को रानीखेत उपमंडल के तहसील द्वाराहाट के जालली क्षेत्रांतर्गत देर रात्रि हुई अतिवृष्टि से रानीखेत जालली- मासी मोटर मार्ग सुरई ग्वेल से लगभग डेढ़ किलो आगे मुनियाचौरा के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन के लिए बंद हो गया।
वहीं पटवारी क्षेत्र बावन के ग्राम गनोली में हीरा देवी पत्नी मथूरा राम का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही ग्राम भटकोट में कई मकानों के ऑगन की दिवाल टुटने व खेतों में दरारें पड़ने से उनको खतरा पैदा हो गया है। वहीं अतिवृष्टि से गांवों के आंतरिक मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भटकोट ग्राम के प्रधान प्रत्याशी (निर्विरोध नव निर्वाचित) गिरिजा नंदन पांडे ने बताया कि बुधवार रात्रि दो बजे से लगभग तीन घंटे तक हुई अतिवृष्टि से ग्राम में काफी क्षति हुई है। जिसमें गैरखोला मोहल्ला के जगदीश चन्द्र पांडे पुत्र हीरा बल्लभ के आवासीय भवन का ऑगन टूटने से भवन को खतरा हो गया है, तथा उससे लगे सुरेश चन्द्र पांडे पुत्र खीमानन्द पांडे के मकान को नुकसान की जद में है।
उन्होंने बताया कि प्रकाश चन्द्र पांडे पुत्र दीनदयाल पांडे के घर के नीचे खेत खिसकने से शौचालय को टुटने तथा पीपलखोला मोहल्ला में रमेश चन्द्र पांडे पुत्र कृष्णानन्द के मकान के ऊपर खेत में बड़ी बड़ी दरारें व शम्भु दत्त पांडे पुत्र रामदत्त के मकान के नीचे खेत में दरारें आने से मकान को खतरा पैदा हो गया है। देवी दत्त पांडे पुत्र जगन्नाथ पांडे के घर के ऊपर रास्ते की दीवार टूट गई तथा कुरालगैर में उमेश चन्द्र पांडे पुत्र मदनमोहन के भवन के पास दीवार टूटने से शौचालय में दरारें आ गई। गांव की आंतरिक सड़क पंचायतघर के पास क्षतिग्रस्त होने के साथ ही खरकैधार मोहल्ले के नीचे पुल के पास दरारें पड़ने से वाहनों के लिए ख़तरनाक हो गई है।उन्होंने बताया कि उक्त नुकसान के संबंध में क्षेत्रीय पटवारी गिरीश जोशी को अवगत करा दिया गया है।
इधर बाबन क्षेत्र राजस्व उप निरीक्षक गिरीश जोशी ने बताया कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना मिलने पर विभागीय टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गनोली में निरीक्षण किया गया। जिसमें हीरा देवी पत्नी मथूरा राम का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही हरजू मंदिर के पास रास्ता क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं जालली, गनोली, बावन मोटर मार्ग बावन ग्राम के पास क्षतिग्रस्त तथा जालली, कानिखेत मोटरमार्ग अनेक स्थानों में मलवा आने के कारण जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं ग्राम भटकोट में नुकसान की सूचना मिली है, जिस हेतु शुक्रवार को वहा मौका मुआयना किया जाएगा।।
।
लोनिवि निर्माण खंड एई गिरिराज ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण रानीखेत जालली- मासी मोटर मार्ग मुनियाचौरा के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी