Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स)। केंद्र सरकार ने गुरुवार को पूर्व वित्त एवं आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय सेठ तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। देबाशीष पांडा के इस्तीफा देने के बाद मार्च 2025 से यह पद रिक्त है।
सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईआरडीएआई के अध्यक्ष के रूप में अजय सेठ की नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए या जब तक वह 65 साल के नहीं हो जाते या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इसकी मंजूरी दे दी है। आईआरडीएआई के नए चेयरमैन की नियुक्ति पद खाली होने के लगभग चार महीने बाद हुई है। इस साल मार्च में सरकार ने तत्कालीन आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) सचिव सेठ को राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था, जब तुहिन कांत पांडे सेबी के अध्यक्ष बने थे।
कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अजय सेठ चार साल के कार्यकाल के बाद इस साल जून में आर्थिक मामलों के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे 2021 से वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। सेठ ने आर्थिक विकास, राजकोषीय प्रबंधन, बुनियादी ढाँचे के वित्तपोषण और डिजिटल भुगतान के लिए नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर