Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 24 जुलाई (हि.स.)। तल्लीताल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन पर्यटकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को सीज किया है। इनमें दो कार चालक शराब के नशे व बिना वैध दस्तावेज वाहन चलाते पकड़े गये, जबकि एक बुलेट चालक को तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना महंगा पड़ गया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल डांठ पर नियमित जांच के दौरान राजस्थान नंबर की एक कार के चालक दयाराम को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में यह पुष्टि होने पर कार को सीज कर दिया गया। वहीं एक अन्य कार चालक, लखनऊ निवासी विश्वजीत सिंह से जब दस्तावेज मांगे गये तो वह ड्राइविंग लाइसेंस सहित कोई भी वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उसकी कार को भी सीज कर दिया।
इसी तरह एक बुलेट पर तीन सवार युवकों को तल्लीताल क्षेत्र से गुजरते देख मंडलायुक्त दीपक रावत ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तल्लीताल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक ललित सिंह के विरुद्ध कार्यवाही कर बुलेट सीज कर दी है। थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि तीनों मामलों में नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी