Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 24 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त हरिद्वार नगर में व्याप्त गन्दगी की सफाई के दृष्टिगत कांवड़ पटरी मार्ग पर शंकराचार्य चौक से गुरूकुल महाविद्यालय तक सफाई अभियाान चलाया गया। सफाई अभियान का नेतृत्व अंशुल सिंह, आईएएस, उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा किया गया। सफाई अभियान में सचिव एचआरडीए सहित प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 7.00 बजे से श्रमदान के माध्यम से मार्गों पर सफाई का कार्य किया गया। तदुपरान्त प्राधिकरण द्वारा ओम पुल एवं रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में सफाई का कार्य करते हुए कूड़ा निस्तारण का कार्य किया गया। सफाई अभियान में नगर निगम, हरिद्वार द्वारा अपने श्रमिक एवं वाहन आदि का सहयोग प्रदान किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला