मुख्यमंत्री स्टालिन स्वस्थ, दो दिन में काम पर लौटने की उम्मीद
CM Stalin Undergoes Successful Angiogram, Set to Resume Duties in Two Days


चेन्नई, 24 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चक्कर आने की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में चिकित्सीय जांच से गुजरना पड़ा। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री स्टालिन का स्वास्थ्य अच्छा है और दो दिनों के भीतर उनकी सामान्य दिनचर्या बहाल होने की उम्मीद है।

अस्पताल की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने चक्कर आने से संबंधित लक्षणों के लिए विभिन्न जांचें करवाईं। जांचों से पता चला कि ये लक्षण हृदय गति में बदलाव के कारण थे। इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जी. सेंगोट्टुवेलु के नेतृत्व वाली चिकित्सा विशेषज्ञ समिति की राय के आधार पर आज सुबह इन भिन्नताओं को ठीक करने के लिए एक चिकित्सीय प्रक्रिया करवाई गई। आज किया गया डायग्नोस्टिक एंजियोग्राम सामान्य था। मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं और दो दिनों में अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस आने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री स्टालिन को सोमवार, 21 जुलाई को सुबह की सैर के दौरान हल्का चक्कर आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी