Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.)। पेसा एक्ट के मध्य प्रदेश में बेहतर क्रियान्वयन के लिए आज (गुरुवार को) त्रि-पक्षीय अनुबंध होने जा रहा है। मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव, मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के बीच यह अनुबंध होगा।
कार्यक्रम में पेसा एक्ट पर बनी पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। इस दौरान देशभर से आए पेसा एक्ट पैनलिस्ट, विशेषज्ञों के बीच चर्चा होगी। प्रदेश में पेसा एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन, उपनियमों को लागू करना, जनजातीय समुदाय को प्रशिक्षण देना, जनजातीय समुदाय की परंपराओं की रक्षा, नए शोध, जनजातीय कलाओं को सुरक्षित रखे जाने और जनजातीय समुदाय के बीच हो रहे बेहतर कार्यों का प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श होगा।
कार्यक्रम में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज, मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी एवं मप्र पंचायत राज संचालनालय के संचालक सह आयुक्त छोटे सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर