एक माह से लापता नाबालिग का नहीं मिला सुराग, पुलिस पर उठे सवाल
एक माह से लापता नाबालिग का नहीं मिला सुराग, पुलिस पर उठे सवाल


पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

औरैया, 24 जुलाई (हि. स.)। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचौसी डेरा जोगी निवासी मंगलनाथ की नाबालिग पुत्री पिछले एक माह से लापता है। परिजनों के काफी तलाश करने और पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस मामले में स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता और ढीले रवैये से नाराज़ पीड़ित परिजन गुरुवार काे न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर से मिले।

मंगलनाथ ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री एक माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। इसकी जानकारी दिबियापुर थाना और कंचौसी चौकी पुलिस को देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन इतने समय के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है और न ही बच्ची का कोई पता चला है। परिजनों काे आशंका है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

पीड़ित पिता ने बताया कि वे खुद भी बेटी की तलाश में कई जगहों पर गए। रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। थाने में कई बार चक्कर काटने के बावजूद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। यहां तक कि न तो किसी संदेहास्पद व्यक्ति से पूछताछ की गई और न ही मोबाइल ट्रेसिंग या अन्य तकनीकी उपायों का सहारा लिया गया।

पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि उनकी बेटी की जल्द से जल्द तलाश कराई जाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो संभव है कि अब तक बच्ची मिल चुकी होती। मामले में एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि कंचौसी क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति के लापता होने पर पुलिस ने लापरवाही बरती हो। इससे पहले भी एक युवक और एक महिला के लापता होने के मामले में स्थानीय पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। परिजनों ने उन मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन नतीजा शून्य रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार