संदिग्ध परिस्थितियों में गायब बुजुर्ग की नहर में मिली लाश
लाश निकालते


लाश बरामद


मौके पर जमा ग्रामीण


नहर में खोजते गोताखोर


अमेठी, 24 जुलाई (हि.स.)। संदिग्ध परिस्थितियों में रात्रि से गायब हुए बुजुर्ग की घर से करीब 6 किलोमीटर दूर नहर में लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेलाईकला गांव निवासी रामदुलारे मौर्य पुत्र राम हरख बुजुर्ग रात्रि दो बजे के करीब घर से शौच के लिए निकला था। इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आए। सुबह से ही परिजन काफी खोजबीन और तलाश में जुटे थे। जब नहीं मिले तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को नहर के किनारे उनकी लुंगी पड़ी मिली। जिससे यह लगा कि शायद शौच के उपरांत पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गए होंगे। इसके बाद गोताखोरों को बुलाकर नहर में ढूंढने का प्रयास किया गया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर से करीब 6 किलोमीटर दूर राम दुलारे मौर्य की लाश नहर से बरामद किया।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी