प्रयागराज के तीन फुटबालर यूपी अंडर 19 टीम में चयनित
चयनित खिलाड़ी


प्रयागराज, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के तीन फुटबाल खिलाड़ियों का चयन बालाघाट (मध्य प्रदेश) में होने वाली डॉ. बीसी रॉय ट्राफी जूनियर राष्ट्रीय बालक अंडर-19 फुटबाल चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है।

जिला फुटबाल संघ के सचिव मकबूल अहमद ने बुधवार काे बताया कि अम्बर विशाल, प्रिंस सागर व प्रियांशु चन्द्रा को यूपी अंडर 19 बुटबाल टीम में शामिल किया गया है। उन्हाेंने बताया कि एजी ऑफिस में कार्यरत राष्ट्रीय फुटबालर नितिन विशाल के पुत्र अम्बर विशाल और सदर बाजार निवासी संजय कुमार के पुत्र प्रिंस सागर ने फुटबाल की बारीकियां प्रशिक्षक शादाब रजा से सीखी हैं। इनके चयन पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नारायनजी गोपाल, सचिव मकबूल अहमद, मोहम्मद फखरुद्दीन, कबीर खान, शादाब रजा, शाहबाज अहमद, योगेश चन्द्र, शशि मोहन मिश्र, अम्बर जायसवाल, सुरेंद्र कुमार मिश्र, शबी रफीक एवं अजहर उस्मानी ने बधाई दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र