मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की सधी शुरुआत, पहले दिन का स्कोर 264/4, ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की सधी शुरुआत, पहले दिन का स्कोर 264/4, ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट


- यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने जड़ा पचासा, जडेजा-शार्दुल क्रीज पर नाबाद

मैनचेस्टर, 24 जुलाई (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भारत के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा (19) और शार्दुल ठाकुर (19) क्रीज पर टिके हुए हैं और दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

जायसवाल-राहुल की शानदार ओपनिंग साझेदारी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, और भारत के ओपनरों यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने इस फैसले को चुनौती देते हुए 94 रनों की ठोस साझेदारी की। हालांकि राहुल सेट होने के बाद स्लिप में कैच थमा बैठे, और जायसवाल भी अर्धशतक के बाद आउट हो गए।

इस मैच में करुण नायर की जगह नंबर-3 पर मौका पाने वाले साई सुदर्शन ने 151 गेंदों में 61 रन की संयमित पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके आउट होने के वक्त भारत का स्कोर 235/4 था। कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर फेल साबित हुए और सिर्फ 12 रन बनाकर पगबाधा हो गए।

इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कप्तान बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने दो विकेट चटकाए। जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डावसन को एक-एक सफलता मिली

दिन का सबसे अहम पल तब आया जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, रिवर्स स्वीप खेलते समय गेंद दायें पैर पर लगने से चोटिल हो गए। पंत 37 रन पर खेल रहे थे और दर्द के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। जानकारी के अनुसार, पंत का पैर सूज गया है और थोड़ा खून बहने की भी जानकारी है। अगर फिटनेस साथ देती है तो वे दूसरे दिन बैटिंग के लिए लौट सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय