पंडरीपानी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंदा
पंडरीपानी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंदा


जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरीपानी मार्ग पर बीती रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे दो मवेशियों को रौंद दिया। इस घटना में दोनों मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मवेशी के मालिक के द्वारा इन्हें खुला छोड़ दिया जाता है, जिसके बाद यह मवेशी मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग सहित तमाम मार्ग पर बारिश के कारण सड़क पर सूखे स्थान पर मवेशी बैठे रहते हैं, जिसे लेकर कई बार दुपहिया वाहन चालक भी घायल हो जाते हैं। मंगलवार देर रात को पंडरीपानी मार्ग पर बैठे दो मवेशियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दाे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दाे मवेशी घायल हो गये हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे