बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम के निर्माण में लापरवाही न हो: उपायुक्त
बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम के निर्माण में लापरवाही न हो: उपायुक्त


खूंटी, 23 जुलाई (हि.स.)। जिला परिषद, खूंटी द्वारा निर्माणाधीन बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का उपायुक्त आर रॉनिटा ने बुधवार को कार्यस्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अभियंता को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो और पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करें। उपायुक्त ने कहा कि इंडोर स्टेडियम जिले के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बनेगा, अतः इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने स्टेडियम में उचित एवं पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया, ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास एवं प्रतियोगिताओं के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जिला परिषद, कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा