Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 02 जुलाई (हि.स.)। शहर के मुख्य पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक गाय का बछड़ा अचानक चलते वाहन के नीचे आ गया। गनीमत यह रही कि वाहन चालक ने समय रहते गाड़ी रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही बछड़ा वाहन के नीचे आया, चालक ने बिना घबराए गाड़ी रोकी और खुद भी मदद के लिए आगे आया।
मौके मौजूद लोगों ने तुरंत सूझबूझ और मानवता का परिचय देते हुए बछड़े को सुरक्षित निकालने की कोशिश शुरू कर दी। खासकर स्थानीय युवाओं ने साहस दिखाते हुए मिलकर बछड़े को वाहन के नीचे से बाहर निकाला और उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। बछड़ा ज्यादा घायल नहीं हुआ और समय पर मदद मिलने से उसकी जान बच गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर