अंचल कार्यालय की कमियां देख बिफरे मंत्री बोले, सुधरें या छोडें कुर्सी
पलामू, 2 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को मनातू अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। मौके पर मंत्री ने म्यूटेशन, लैंड बैंक असैा लोन निर्धारण रजिस्टर सहित कई रि
दिशा निर्देश देते मंत्री राधाकृष्ण किशोर


पलामू, 2 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को मनातू अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान कई कर्मचारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। मौके पर मंत्री ने म्यूटेशन, लैंड बैंक असैा लोन निर्धारण रजिस्टर सहित कई रिकार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने पाया कि कोई भी रजिस्टर अद्यतन नहीं है। इसपर अंचल अधिकारी मदन कुमार सुमन, प्रधान सहायक सहित किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

मौके पर मंत्री ने हिदायत देते हुए एक महीने में सभी रिकॉर्ड अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने दो अगस्त को पुनः निरीक्षण करने की बात कही। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कठोर शब्दों में कहा कि अंचल की कार्यसंस्कृति बेहद खराब है। अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें अन्यथा कुर्सी खाली करें। मंत्री ने कहा कि जिला के पदाधिकारियों को ब्लॉक और अंचल कार्यालय का निरीक्षण करना चाहिए।

उल्‍लेखनीय है कि अंचल के हल्का छह में सिर्फ दो कर्मचारी हैं। इन कर्मचारियों को पता नहीं कि इनके हल्का में कितनी सरकारी जमीन है और किन लोगों ने अतिक्रमण किया है और कितनी जमीन अतिक्रमण मुक्त है। सीओ के मुताबिक लैंडबैंक में 2175 एकड़ जमीन है।

मंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि आपलोगों को म्यूटेशन में केवल पैसा चाहिए, बाकी की जानकारी शून्य है।

सीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिनों में कैशबुक, म्यूटेशन, लैंडबैंक, लगान रजिस्टर राइट टू सर्विस, सीमांकन आदि का रजिस्टर अपडेट कीजिए। आपलोग सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। हम किसी को परेशान करने के लिए नहीं, अपितु सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए आये हैं। यह मेरा गृह जिला और यह ब्लॉक हमारे जिले का अंतिम ब्लॉक है, जो अति उग्रवादग्रस्त रहा है।

मौके पर जिप सदस्य संग्राम सिंह, रुद्र शुक्ला, राजकमल तिवारी, राजीव रंजन सिंह, संतु सिंह, रमेश सिंह, अशोक सोनी, अखिलेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार