वित मंत्री ने उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास, सुनी समस्‍याएं
पलामू, 2 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को छतरपुर प्रखंड के हुटुकदाग पंचायत के कर्मा गांव में भवन निर्माण विभाग की ओर से 55 लाख रुपए से बनने वाले स्वास्थ उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया। मौके पर हुटुकदाग पंचायत की महिलाएं औ
शिलान्यास करते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर


पलामू, 2 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को छतरपुर प्रखंड के हुटुकदाग पंचायत के कर्मा गांव में भवन निर्माण विभाग की ओर से 55 लाख रुपए से बनने वाले स्वास्थ उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया।

मौके पर हुटुकदाग पंचायत की महिलाएं और पुरुष गांव की समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया।

मौके पर वित्त मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सड़क और सिंचाई की समस्या को दूर कर दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि‍ इस क्षेत्र में अब एक भी समस्या नहीं रहेगी। उन्‍होंने लोगों से धैर्य रखने और सिर्फ एक वर्ष का समय मांगा। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य शिक्षा सहित सभी विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।

वहीं मंत्री ने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ पार्टी के नाम पर लोगों ने यहां सिर्फ वोट बटोरा है। उन्‍होंने कहा कि पूर्व विधायक पांच वर्षों के दौरान कितनी बार क्षेत्र का दौर किया है। मंत्री ने कहा कि आप सभी सही प्रतिनिधि का चुनाव करें। वहीं मौके पर उन्‍होंने स्वास्थ उपकेंद्र भवन बनाने वाले संवेदक को हिदायत देते हुए गुणवतापूर्ण भवन का निर्माण करने काे कहा। मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में शिकायत मिलने पर वे सीधी कार्रवाई करेंगे।

वहीं बाद में मंत्री चराई पंचायत के अकवनिया कोकरो के ग्रामीणों से मिलकर समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने मंत्री से बिजली की समस्या की जानकारी दी। साथ ही लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से बेवजह पेरशान करने का आरोप लगाया।

मौके पर मंत्री ने तुरंत दूरभाष पर छतरपुर के सहायक अभियंता गुलवांत कुमार को हिदायत दिया कि वे ग्रामीणों को परेशान नहीं करें। साथ ही उन्‍होंने बिजली समस्‍या को दूर करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार