जम्मू कश्मीर के किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा राष्ट्रीय लोक दल : हरबंस चौधरी जोहल
आरएस पुरा, 2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक दल के जम्मू संभाग के अध्यक्ष हरबंस चौधरी जोहल ने बुधवार को आरएस पुरा के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार से मांग
पतरकाराें से बातचीत करते हुए हरबंस चाैधरी्


आरएस पुरा, 2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक दल के जम्मू संभाग के अध्यक्ष हरबंस चौधरी जोहल ने बुधवार को आरएस पुरा के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीमावर्ती किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए।

किसानों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के संभागीय अध्यक्ष हरबंस चौधरी जोहल ने कहा कि मौजूदा समय में किसान धान की रोपाई कर रहे हैं लेकिन आज भी कुछ ऐसे सीमावर्ती क्षेत्र हैं जहां पर किसानों को नहरी पानी नहीं मिल पा रहा है तथा ट्यूबल खराब होने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।

चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर जम्मू कश्मीर के किसानों को भी निशुल्क बिजली दी जानी चाहिए ताकि किसानों की हालत में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग की बासमती विश्व प्रसिद्ध है लेकिन किसानों को आज भी बासमती के दाम पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी किसानों के मुद्दों को लगातार सरकार के समक्ष रखता आ रहा है और आगे भी रखता रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से आरएस पुरा क्षेत्र में एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें किसानों के मुद्दों को प्रमुखता के साथ रखा जाएगा। उनके इस दौरे के दौरान पार्टी के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह