तोरपा में तीन दिवसीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। तोरपा के संत जोसेफ़ उच्च विद्यालय के सागवान मैदान में 64वीं तीन दिवसीय सुब्रतो कप का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख रोहित सुरीन, बीडीओ नवीन चंद्र झा, उप प्रमुख संतोष कर, मुखिया जॉन तोपनो, बीईओ विजया लक्ष
तोरपा में तीन दिवसीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। तोरपा के संत जोसेफ़ उच्च विद्यालय के सागवान मैदान में 64वीं तीन दिवसीय सुब्रतो कप का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख रोहित सुरीन, बीडीओ नवीन चंद्र झा, उप प्रमुख संतोष कर, मुखिया जॉन तोपनो, बीईओ विजया लक्ष्मी, बीपीओ नरेंद्र कुमार और ग्रेस हंस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

फुटबाल प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर बीडीओ ने कहा खेल से शारीरिक, मानसिक सहित सभी तरह के रोगों से लोग मुक्त रहते हैं। खेल के माध्यम से भी आप राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकते हैं। पहले दिन खेले गए अंडर 17 बालक वर्ग का मैच हुसिर व तपकरा के बीच हुआ, जिसमें तपकरा की टीम 3-0 से विजय हुई। अंडर 17 बालिका वर्ग में संत अन्ना तोरपा व श्रीहरि तोरपा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें एक गोल से संत अन्ना की टीम विजय रही। प्रतियोगिता का संचालन रामधनी सिंह और मिक्की ग्रेस भेंगरा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्लैडसन गुड़िया, शशिभूषण कंडुलना, असीम बडिंग, सुधांशु कुमार का सहयोग रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा