विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभाग संबंधी स्थायी समितियों का गठन किया
नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विभिन्न विभागों से संबंधित स्थायी समितियों का गठन किया है। समितियों के नाम, उनके संबंधित विभागों और नामित सदस्यों की जानकारी बुधवार को एक विज्ञिप्ति जारी करते हुए दी। समितियों के
दिल्ली विधानसभा में सोमवार को 28 राज्यों के 45 युवा छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से संवाद करते अध्यक्ष विजेद्र गुप्ता


नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विभिन्न विभागों से संबंधित स्थायी समितियों का गठन किया है। समितियों के नाम, उनके संबंधित विभागों और नामित सदस्यों की जानकारी बुधवार को एक विज्ञिप्ति जारी करते हुए दी।

समितियों के नाम, संबंधित विभाग और नामित सदस्य इस प्रकार है-

प्रशासनिक मामलों पर विभाग से सम्बद्ध स्थायी समिति (प्रशासनिक सुधार, सेवाएं, सतर्कता, प्रशिक्षण निदेशालय (यूटीसीएस), दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, सामान्य प्रशासनिक विभाग, न्याय, विधि एवं विधायी मामले, सूचना तकनीकी है। इस समिति के सभापति कैलाश गहलोत और सदस्य आतिशी, चंदन कुमार चौधरी, इमरान हुसैन, जितेंद्र महाजन, कुलदीप सोलंकी, राज करन खत्री, सही राम और तिलक राम गुप्ता नामित है।

शिक्षा पर विभाग से सम्बद्ध स्थायी समिति (शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, कला, संस्कृति एवं भाषा, खेल) के सभापति उमंग बजाज, सदस्य अजय कुमार महावर, मुकेश कुमार, अहलावत, पूनम शर्मा, नीरज बसोया, राज कुमार भाटिया, संजीव झा, शिखा रॉय और सोम दत्त नामित है।

कल्याण पर विभाग से सम्बद्ध स्थायी समिति (समाज कल्याण, श्रम, खाद्य एवं आपूर्ति, रोजगार, गृह) के सभापति नीलम पहलवान, सदस्य अजय दत्त, अहिर दीपक चौधरी, अमानातुल्लाह खाान, हरीश खुराना, राम सिंह नेताजी, रविंद्र सिंह नेगी, संदीप सहरावत और सतीश उपाध्याय नामित है।

स्वास्थ्य पर विभाग से सम्बद्ध स्थायी समिति (चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, खाद्य संरक्षण) के सभापति अरविंदर सिंह लवली, सदस्य अनिल कुमार शर्मा, कैलाश गंगवाल, कुलदीप सोलंकी, कुलवंत राणा, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, वीर सिंह धिंगान और विशेष रवि नामित है।

विकास पर विभाग से सम्बद्ध स्थायी समिति (विकास, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, कृषि विपणन, राजस्व, भूमि एवं भवन और उद्योग) के सभापति राज कुमार चौहान, सदस्य अनिल गोयल, गजेंद्र दराल, गोपाल राय, कुलदीप कुमार, नीलम पहलवान, प्रेम चौहान, श्याम शर्मा और तरविंदर सिंह मारवाह नामित है।

जनोपयोगी सेवाओं और नागरिक सुविधाओं पर विभाग से सम्बद्ध स्थायी समिति (लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण) के सभापति संदीप सहरावत, सदस्य अनिल झा, गजेंद्र सिंह यादव, मनोज कुमार शौकीन, पवन शर्मा, प्रद्युम्न सिंह राजपूत, प्रवेश रत्न, पुनरदीप सिंह साहनी औऱ संजय गोयल नामित है।

वित्त एवं परिवहन पर विभाग से सम्बद्ध स्थायी समिति (वित्त, व्यापार एवं कर, आबकारी एवं विलासिता कर, योजना, परिवहन, पर्यावरण, सभी विभाग जो किसी अन्य समिति को आबंटित नहीं है।) के सभापति अशोक गोयल, सदस्य आले मोहम्मद इकबाल, जरनैल सिंह, करनैल सिंह, करतार सिंह तंवर, पवन शर्मा, प्रद्युम्न सिंह राजपूत, रवि कांत और विरेंद्र सिंह कादियान नामित है।

दिल्ली विधानसभा की स्थायी समितियां विधायी निगरानी को सुदृढ़ करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन समितियों का मुख्य कार्य सदन द्वारा अनुमोदित नीतियों के अनुरूप सुधारों की सिफारिश करना, संबंधित विभागों की अनुदान मांगों की समीक्षा करना (हालांकि कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किए जाते) और सदन या अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए विधेयकों की समीक्षा करना होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव