राजगढ़ः बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से डेढ़ लाख की स्मैक जब्त, पूछताछ जारी
राजगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। पचोर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोड़ा रोड स्थित ग्राम मोहनपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस
डेढ़ लाख की स्मैक जब्त, पूछताछ जारी


राजगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। पचोर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोड़ा रोड स्थित ग्राम मोहनपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात बोड़ा रोड स्थित ग्राम मोहनपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार सचिन (21)पुत्र मनोहर नायक और दिनेश (28)पुत्र देवीलाल वर्मा निवासी करोंदी थाना पचोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कीमती 15 ग्राम स्मैक और 70 हजार रुपए कीमती बिना नंबर की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक