Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 2 जुलाई (हि.स.)। डालटनगंज-पडवा मोड़ मुख्य पथ पर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में बुधवार की देर शाम स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए। मरने वालों में बाइक सवार एक युवक और स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक शामिल है। स्कॉर्पियो में बैठे मृतक युवक की पहचान सोनू कुमार पिता मुन्ना राम के रूप में हुई है। सोनू शहर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास रहता था।
सोनू अपने तीन दोस्तों स्वास्तिक, राजा कुमार और रमन कुमार के साथ एक दोस्त की बर्थ डे पार्टी मनाने पड़वा मोड़ गए थे, जहां सभी ने शराब पी। शराब पार्टी करने के बाद वापस शहर लौटने के दौरान सिंगरा में टिकुलिया के पास स्कॉर्पियो चालक ने नशे में गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे एक बाइक में टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा। बाइक सवार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
मरने वाले दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। घटना में जख्मी युवक ने हॉस्पिटल में पुलिस को बताया है कि जन्मदिन मनाने के दौरान शराब पार्टी सभी ने की थी। पुलिस अज्ञात शव के पहचान में जुटी है। घटना के बाद से सोनू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार