Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। झालसा और जिला विधि सेवा प्राधिकार खूंटी के प्रयासों से 50 साल से अपने परिवार से बिछड़ा सलीम आखिरकार अपने परिवार से मिल सका। खूंटी स्थित वृद्धाश्रम सहयोग विलेज, पिपराटोली, खूंटी से सलीम को बुधवार को उसके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के मंझपुरवा भेजा गया।
सलीम को लेने उसकी भाभी सबीना खूंटी आईं थी। बताया गया कि इसी वर्ष 25 मार्च को खूंटी पुलिस ने उसे शहर में बीमार अवस्था में भटकते पाया था। बाद में उसे ओल्ड एज होम, सहयोग विलेज भेज दिया गया था। सहयोग विलेज में इलाज और देखभाल के बाद अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। आश्रय में रहने से उसके पहचान का पता चला और इसके बाद झालसा और डालसा के सहयोग से उसे उसे गांव भेज दिया गया।
परिवार के सदस्य सलीम ने खूंटी के वृद्धाश्रम परिसर में जब अपने परिवार कें सदस्यों को देखा, तो उसकी आंखें नम हो गईं और वह खुशी से झूम उठा।
इस दृश्य को देखकर आश्रय के कर्मचारी और डालसा की टीम भी भावुक हो उठे। उपरोक्त जानकारी डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा