Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गिरिडीह, 02 जुलाई (हि.स.)।गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स के समीप मंगलवार रात एक सड़क हादसा हुआ। वहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो महिलाएं सोनी देवी और संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान लिलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि छोटू तुरी और राजन तुरी आपस में पिता-पुत्र थे। सभी लोग नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर गांव में लिलो तुरी के भतीजी के घर अषाढ़ी पूजा के अवसर पर प्रसाद खाने गए थे। लौटते वक्त यह भीषण हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मधवा टोल टैक्स के आगे स्विफ्ट डिजायर कार को तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनों घायल महिलाओं को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
इस हादसे की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गयी है। परिजनों के रोने से अस्पताल परिसर का माहौल बेहद गमगीन हो गया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात ट्रक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया