ट्रस्ट ने सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्या को दी विदाई
खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। बिरसा कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्या जरमइन कल्लू किडो को चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर
हंस चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्या को दी विदाई


खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। बिरसा कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्या जरमइन कल्लू किडो को चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

मौके पर हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव प्रसाद चौबे निदेशक सयूम अंसारी ने प्राचार्या की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि प्रिंसिपल के आत्मविश्वास और इच्छा के कारण ही आज खूंटी में आइएएस, आइपीएस और जेपीएससी की पढ़ाई बिरसा कॉलेज खूंटी में संभव हो पाई है। खूंटी के गरीब से गरीब आदिवासी छात्र-छात्राएं फ्री ऑफ कॉस्ट पढ़ाई कर पा रही हैं।

मौके पर सिलवंती कुमारी, शालू मुंडू, विक्की राम, आशिमा मुडरी अजय कुमार सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा