राजगढ़ : कोटली में भूस्खलन से पेट्रोल पंप को नुकसान
नाहन, 02 जुलाई (हि.स.) ।राजगढ़ सोलन सड़क पर कोटली के पास सूरधार फिलिंग स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार सूरधार फिलिंग स्टेशन के उपर पहाड़ी की तरफ से अचानक भुस्खलन आरंभ हो गया और देखते ही देखते भारी भरकम मलबा पंप
राजगढ़: कोटली में भूस्खलन से पेट्रोल पंप को भारी नुकसान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं पहाड़ी से अचानक हुआ भारी भुस्खलन


नाहन, 02 जुलाई (हि.स.) ।राजगढ़ सोलन सड़क पर कोटली के पास सूरधार फिलिंग स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार सूरधार फिलिंग स्टेशन के उपर पहाड़ी की तरफ से अचानक भुस्खलन आरंभ हो गया और देखते ही देखते भारी भरकम मलबा पंप के आफिस पर आ गया । पर गनीमत यह रही कि जिस समय भुस्लखन हुआ उस समय कोई गाड़ी तेल नहीं भरवां रही थी और लोगो की आवाजाही भी कम थी और स्टाफ ने जैसे ही पत्थर गिरने की आवाज सुनी वह आफिस से सड़क की तरफ भाग निकले । स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने भी मोका पर पंहुच कर नुकसान का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।

पंप के मालिक सुरेश शर्मा के अनुसार पंप के आफिस को काफी नुक़सान पंहुचा है । और स्थानीय पटवारी ने मौका पर आकर नुकसान की रिपोट तैयार कर प्रशासन को सौंप दी है । पटवारी की रिपोट के अनुसार एक वाटर टेक एक कुलर ,एक कैमरा ,एक कंप्यूटर, दो लैपटाप ,व एक आफिस को नुक्सान पंहुचा है । मलबा हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर